पटना : बिहार में बढ़ रही मॉब लिंचिंग, गैंग रेप और यौन शोषण की घटनाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सूबे की कानून-व्यवस्था की समीक्षा और दुरुस्त करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. मालूम हो कि चेन्नई में करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर लौटने के बाद से मुख्यमंत्री को वायरल बुखार हो गया था. इस कारण सितंबर के पहले सप्ताह में होनेवाली यह बैठक टाल दी गयी थी.
मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही बैठक में हाल की घटनाओं समेत गंभीर अपराधों को लेकर चर्चा की जा रही है. हाल ही में पुलिस ने दावा किया था कि बिहार में गंभीर अपराधों में कमी आयी है. इस बैठक में डीजीपी केएस द्विवेदी, एडीजी एसके सिंघल समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के आलाधिकारी शामिल हैं.