कार्यक्रम. स्वच्छ भारत मिशन को लेकर होगा संवाद

15 सितंबर को देश भर में 17 जगहों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे नरेंद्र मोदी साध संगत को प्रबंधक कमेटी ने दिया आमंत्रण पटना सिटी : वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में जत्थेदार , प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 3:52 AM

15 सितंबर को देश भर में 17 जगहों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे नरेंद्र मोदी

साध संगत को प्रबंधक कमेटी ने दिया आमंत्रण
पटना सिटी : वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में जत्थेदार , प्रबंधक कमेटी के सदस्य व संगत से संवाद स्थापित करेंगे. पीएम के साथ आयोजित हो रहे संवाद कार्यक्रम में तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह व प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे. हालांकि, निर्वतमान कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने इस संबंध में पत्र निर्गत किया है. निर्गत पत्र में कहा गया है कि तख्त साहिब परिसर से सीधी बात की जायेगी, इसमें शामिल हों. पत्र समूह साध संगत पटना साहिब, नया टोला, फ्रेजर रोड व गोबिंद नगर, चितकोहरा के साध समूह संगत को भेजा गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि संगत के शामिल होने के लिए गुरुद्वारे की बस सेवा उपलब्ध होगी.
जहां गुरुद्वारे के पास से तख्त साहिब संगत को लेकर आयेगी, फिर यहां से वापस जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी, जिसमें तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह व कुछ संगत के साथ प्रधानमंत्री दिल्ली से संवाद स्थापित करेंगे. कार्यक्रम में पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. एसडीओ के अनुसार देश भर में 17 जगहों पर यह आयोजन हो रहा है.
इसमें बिहार में पटना साहिब में यह आयोजन किया गया है. इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version