गंगा खतरे के निशान से 9 इंच नीचे

दानापुर : गंगा के बढ़ते जल स्तर ने फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है.बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार बुधवार को दानापुर में गंगा खतरे के निशान से मात्र 9 इंच नीचे बह रही थी. गंगा के पानी से दियारे के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. दर्जनों घरों में गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 3:52 AM

दानापुर : गंगा के बढ़ते जल स्तर ने फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है.बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार बुधवार को दानापुर में गंगा खतरे के निशान से मात्र 9 इंच नीचे बह रही थी. गंगा के पानी से दियारे के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. दर्जनों घरों में गंगा का पानी घुस चुका है. बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार दानापुर में गंगा खतरे के निशान से मात्र 9 इंच नीचे बह रही थी. बुधवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 167.20 फुट रिकॉर्ड किया गया. खतरे का निशान 168 फुट है. उधर मनेर में बुधवार की शाम अचानक सोन और गंगा के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद दियारे वासियों के बीच फिर से बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी. दियारा के सबसे निचले इलाके छिहतर, महावीर टोला इस्लामगंज, धजवा टोला, अदलचक आदि गांवों में पानी फैल गया है.

पानी में लगातार हो रही वृद्धि को देखकर लोग अपने-अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे हैं. इधर, छिहतर के कुंवर सिंह और विनोद सिंह ने बताया कि शाम से दोनों नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि हुई है. नदियों बढ़ रहे पानी को लेकर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
फोटो. मनेर का छिहत्तर गांव बाढ़ के पानी से घिरा

Next Article

Exit mobile version