वार्ड 33 की पार्षद शीला को डेंगू
पटना : पटना में डेंगू के मरीज सामने आने लगे हैं. डेंगू अपना शिकार आम लोगों के साथ ही खास लोगों को भी बना रहा है. वार्ड 33 की पार्षद शीला देवी की अचानक तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में लेकर जांच करायी तो उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई. […]
पटना : पटना में डेंगू के मरीज सामने आने लगे हैं. डेंगू अपना शिकार आम लोगों के साथ ही खास लोगों को भी बना रहा है. वार्ड 33 की पार्षद शीला देवी की अचानक तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में लेकर जांच करायी तो उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई. परिजनों की माने तो पांच दिन से लगातार बुखार की शिकायत थी, दवा दी गयी लेकिन आराम नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने डेंगू की बीमारी होने पर जांच करायी तो मामला सामना आया. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी शुरुआत समय में ही पकड़ में आ गयी, इससे चिंता की बात नहीं है. वहीं पार्षद को डेंगू की खबर सुन पटना की मेयर सीता साहू देखने के लिए अस्पताल पहुंची थी.