पटना जंक्शन से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, मार्ग में भी किया गया बदलाव
पटना : उत्तर मध्य रेलवे के पनकी स्टेशन पर गुरुवार से नन इंटरलॉकिंग का काम किया जायेगा. स्टेशन पर होने वाला निर्माण कार्य 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ के मार्ग में भी […]
पटना : उत्तर मध्य रेलवे के पनकी स्टेशन पर गुरुवार से नन इंटरलॉकिंग का काम किया जायेगा. स्टेशन पर होने वाला निर्माण कार्य 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इलाहाबाद के पनकी स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम होगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक रद्द की तिथि
13007 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा-श्रीगंगानगर 12 से 24 सितंबर
13008 तूफान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर-हावड़ा 12 से 24 सितंबर
13483/13413 फरक्का एक्स. मालदा टाउन-भिवानी 12 से 24 सितंबर
13484/13414 फरक्का एक्स. भिवानी मालदा टाउन 12 से 24
15483 महानंदा एक्सप्रेस अलीपुरद्वार-दिल्ली 12 से 24 सितंबर
15484 महानंदा एक्सप्रेस दिल्ली-अलीपुरद्वार 13 से 25 सितंबर
12873 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्स. हटिया-आनंद विहार 13 से 24 सितंबर
12874 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्स. आनंद विहार-हटिया 14 से 26 सितंबर
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
ट्रेन संख्या कहां से-कहां तक वर्तमान मार्ग बदलाव किया मार्ग तिथि
13237/13239 पटना-कोटा कानपुर, टुंडला, आगरा कैंट, मथुरा कानपुर, फर्रूखाबाद,कासगंज,मथुरा,अछनेरा 12 से 24 सितंबर
13238/13240 कोटा-पटना मथुरा, आगरा कैंट, टुंडला,कानपुर अछनेरा,मथुरा, कासगंज,फर्रूखाबाद, कानपुर 12 से 24 सितंबर
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर कानपुर, टुंडला, आगरा कैंट, झांसी कानपुर, झांसी 14 से 21 सितंबर
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत झांसी, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर झांसी, कानपुर 16 से 23 सितंबर
पलामू एक्स. में जोड़ा गया सेकेंड एसी डिब्बा
रेल यात्री सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 23347/23348 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली पलामू लिंक एक्सप्रेस सेकेंड एसी डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया है. यह सुविधा सिंगरौली से 15 सितंबर और पटना से 16 सितंबर से यात्रियों को मिलने लगेगी. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 23347/23348 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली पलामू लिंक एक्सप्रेस में 15 सितंबर से जनरल के 4 डिब्बे, स्लीपर के दो डिब्बे, थर्ड एसी के एक और सेकेंड एसी के एक डिब्बे सहित 10 डिब्बे होंगे.