पटना : एक अंचल में मीट-मुर्गा दुकानों पर कार्रवाई
पटना : हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम के चारों अंचलों में मीट-मुर्गा की अवैध दुकानों पर कार्रवाई करनी है. लेकिन, चारों अंचलों में सिर्फ नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में ही मीट-मुर्गा की अवैध दुकानों कार्रवाई की गयी. नूतन राजधानी अंचल की टीम गुरुवार को मंदिरी, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, पुनाईचक आदि इलाकों में […]
पटना : हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम के चारों अंचलों में मीट-मुर्गा की अवैध दुकानों पर कार्रवाई करनी है. लेकिन, चारों अंचलों में सिर्फ नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में ही मीट-मुर्गा की अवैध दुकानों कार्रवाई की गयी.
नूतन राजधानी अंचल की टीम गुरुवार को मंदिरी, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, पुनाईचक आदि इलाकों में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चार बकरा व 20 किलोग्राम मछली और चार मुर्गा जाली जब्त किया गया. लेकिन, जुर्माना देने के बाद जब्त सामान छोड़ दिया गया. अभियान के दौरान 88 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया. वहीं, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में पुलिस बल के अभाव में अभियान नहीं चलाया गया.