पटना : 21 बिस्कुट व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी

जीएसटी जमा नहीं करने पर 20 शहरों में कार्रवाई पटना : राज्य में जीएसटी जमा नहीं करने वाले व्यापारियों पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत 21 बिस्कुट व्यवसायियों के अलग-अलग ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की गयी. वाणिज्यकर विभाग के बिजनेस इंटेलिजेंस विंग की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 7:23 AM

जीएसटी जमा नहीं करने पर 20 शहरों में कार्रवाई

पटना : राज्य में जीएसटी जमा नहीं करने वाले व्यापारियों पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत 21 बिस्कुट व्यवसायियों के अलग-अलग ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की गयी. वाणिज्यकर विभाग के बिजनेस इंटेलिजेंस विंग की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की.

14 जिलों के 20 शहरों में मौजूद अलग-अलग व्यापारियों के यहां छापे मारे गये. इस दौरान बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के मामले सामने आये हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कुल कितने की गड़बड़ी सामने आयी है. फिलहाल सभी व्यापारियों के पास से बड़ी संख्या में जब्त किये गये तमाम कागजात और बही-खातों की गहन जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि वास्तविक रूप में कुल कितने की टैक्स चोरी की गयी है.

सभी व्यापारियों के यहां टैक्स चोरी से जुड़ी जो एक समान रूप से बात सामने आयी है, वह मात्रा और मूल्य को वास्तविक एकाउंट बुक में कम करके दिखाना बाकी और इसके आधार पर ही टैक्स जमा करना. ये व्यापारी ग्राहकों या खुदरा बाजार से सामान पर छपी मूल्य के मुताबिक ही वसूल करते हैं, लेकिन सरकार को इसे काफी करके दिखाते हुए टैक्स जमा करते हैं.

इसके अलावा जीएसटी में यह प्रावधान है कि 50 हजार या इससे ज्यादा मूल्य के सभी सामान की अंतरराज्यीय ढुलाई पर ई-वे बिल निकालना होगा या बिना टैक्स दिये माल को इधर-उधर नहीं ले जा सकते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बिना ई-वे बिल जमा किये ही सामान की ढुलाई गलत या बिना चालान के ही की. इनके पास से जब्त किये गये दस्तावेजों में बड़ी संख्या में टैक्स से संबंधित हेर-फेर के प्रमाण भी मिले हैं. इस तरह की अन्य कई गड़बड़ी सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version