मठ में नकाबपोश डकैतों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

सिसवन/हसनपुरा : थाना क्षेत्र के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ में गुरुवार की रात्रि नकाबपोश डकैतों ने धावा बोल दिया. चहारदीवारी फांद कर मठ के अंदर दाखिल हुए डकैतों ने सबसे पहले हथियार के बल पर मठाधीश राज बल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा समेत स्थानीय चार लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 5:45 AM
सिसवन/हसनपुरा : थाना क्षेत्र के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ में गुरुवार की रात्रि नकाबपोश डकैतों ने धावा बोल दिया. चहारदीवारी फांद कर मठ के अंदर दाखिल हुए डकैतों ने सबसे पहले हथियार के बल पर मठाधीश राज बल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा समेत स्थानीय चार लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लगभग दो लाख रुपये व दो मोबाइल लूट लिये.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जाता है कि मठाधीश राज बल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा अपने तीन शिष्यों विष्णुदेव मांझी, रामसेवक यादव तथा राजन कुमार के साथ मठ में मौजूद थे.
सभी रात में खाना खाकर सो गये थे. इसी बीच तकरीबन आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी चहारदीवारी फांद मठ परिसर में घुसे. हथियार का भय दिखा मठाधीश सहित सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद बारी-बारी से सात कमरों को खंगाल दिया. इस दौरान शिष्य रामसेवक यादव ने डकैतों का विरोध किया तो राॅड से मारकर घायल कर दिया. डकैतों ने तकरीबन एक घंटे तक मठ में लूटपाट की. फिर सभी को कमरे में बंद कर फरार हो गये.
सुबह तीन बजे मठाधीश ने कमरे का दरवाजा तोड़कर घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिसवन व चैनपुर पुलिस ने मठ परिसर पहुंच मामले की जांच शुरू की. आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बखरी मठ पहुंच सात दिनों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version