13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़क पर उतरे फुटपाथ दुकानदार वेंडिंग जोन में बोर्ड लगाने की मांग

पटना : पटना में 14 ऐसी जगहें हैं, जो वेंडिंग जोन बनाने के लिए चयनित हैं, लेकिन अभी तक वहां वेंडिंग जोन का बोर्ड नहीं लगाया गया है. अगर बोर्ड नहीं लगाया गया, तो ये वेंडर्स 14 चयनित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित नहीं हो पायेंगे. जबकि पटना में लगभग 25000 फुटपाथ दुकानदार अपनी जीविका चला […]

पटना : पटना में 14 ऐसी जगहें हैं, जो वेंडिंग जोन बनाने के लिए चयनित हैं, लेकिन अभी तक वहां वेंडिंग जोन का बोर्ड नहीं लगाया गया है. अगर बोर्ड नहीं लगाया गया, तो ये वेंडर्स 14 चयनित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित नहीं हो पायेंगे. जबकि पटना में लगभग 25000 फुटपाथ दुकानदार अपनी जीविका चला रहे हैं.
इस तरह की बातें शुक्रवार को धरने पर बैठे फुटपाथ दुकानदारों ने कहीं. दरअसल सभी सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों को तुरंत पहचान पत्र व वेंडिंग पहचान पत्र दिलाने सहित कई मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. पटना शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ (पटना टीएलएफ) के बैनर तले सभी दुकानदारों ने सड़क जाम कर नगर-निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 एवं बिहार स्ट्रीट वेंडर्स नियमावली 2017 का हवाला देते हुए इस नियम का पालन करने की मांग की.
सड़क जाम के बाद की जमकर नारेबाजी
अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे फुटपाथ दुकानदारों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कुंदन गुप्ता व टीएलएफ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि सरकार के स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 एवं बिहार सरकार 2017 की फुटपाथ नीति की अवहेलना कर रही है. यही वजह है कि दुकानदारों का रोजगार छीन अतिक्रमण हटाया जा रहा है. गुप्ता ने कहा कि वेंडर्स पहचान पत्र देने व वेंडिंग जोन बनाने की मांग जिलाधिकारी से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें