पटना : पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन : आरसीपी सिंह
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी अब पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेगी और प्रशिक्षण देगी. यह काम अक्तूबर और नवंबर महीने में किया जायेगा. पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत व विस्तारित करने के लिए लगातार […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी अब पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेगी और प्रशिक्षण देगी. यह काम अक्तूबर और नवंबर महीने में किया जायेगा. पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से मैदान में उतरेगी.
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत व विस्तारित करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में पूरे राज्य में रोड शो का आयोजन किया गया. साथ ही 29 जिलों में पिछड़ा का सम्मेलन किया गया है. हर जिले में पार्टी के नेता राजधानी से जाकर र जिला स्तर पर बैठकें कर रहे हैं. पंचायत स्तर तक बैठक की जा रही है.
जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच बातचीत काफी सकारात्मक दिशा में चल रही है. अब तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि चेहरे को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं. बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा रहेंगे.
उन्होंने यह भी दोहराया कि लोकतंत्र में कोई बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं होता. बैठक को प्रदेश महासचिव डाॅ नवीन कुमार आर्य ने भी संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने की. बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह व ललन कुमार सर्राफ, अनिल कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे.