पटना : फिर बर्ड हिट, बची 101 हवाई यात्रियों की जान
पटना : शुक्रवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. 101 हवाई यात्रियों की जान बाल-बाल बची. जानकारी के अनुसार, 3.50 बजे पटना से रांची जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E485 तेजी से रनवे पर दौड़ रही थी. विमान की गति 100 नाॅटिकल माइल से अधिक हो चुकी थी और […]
पटना : शुक्रवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. 101 हवाई यात्रियों की जान बाल-बाल बची. जानकारी के अनुसार, 3.50 बजे पटना से रांची जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E485 तेजी से रनवे पर दौड़ रही थी. विमान की गति 100 नाॅटिकल माइल से अधिक हो चुकी थी और 4-5 सेकेंड के भीतर यह टेकऑफ करने ही वाला था, तभी उससे पक्षी टकरा गया.
पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेकऑफ की बजाय रनवे पर ही विमान को घूमा दिया और वापस एप्रन में ले आया अन्यथा टेकऑफ के आखिरी क्षणों में होने वाले बर्ड हिट से विमान असंतुलित हो सकता था और उसमें सवार 101 यात्रियों की जान संकट में पड़ सकती थी. विदित हो कि पटना से रांची होते हुए यह फ्लाइट बेंगलुरु तक जाती है.
बांये इंजन से टकराया था पक्षी
विमान मेंं 101 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही सभी के हाथ-पांव फूल गये. हालांकि कुछ ही समय बाद जब विमान वापस एप्रन में आकर रुका और यात्रियों को उससे उतारा गया तो लोगों ने राहत की सांस ली.
फ्लाइट को इंडिगो प्रबंधन ने कैंसिल कर दिया और विमान के यात्रियों को आधे घंटे बाद एक विशेष फ्लाइट से रांची होते हुए बेंगलुरु भेजा गया. बर्ड हिट ग्रस्त विमान का इंजीनियर और तकनीशियनों के दल ने पूरी तरह निरीक्षण किया. बाये इंजन के उस हिस्से की भी बारीकी से पड़ताल की गयी, जहां पक्षी टकराया था.
निरीक्षण में बर्ड हिट की पुष्टि होने के बावजूद विमान में अधिक नुकसान नहीं दिखा और उसके महत्वपूर्ण हिस्सों को पूरी तरह दुरुस्त पाया गया. इसके बाद उसे उड़ने की इजाजत दे दी गयी और एक घंटे बाद एक नयी फ्लाइट बन कर और यात्रियों को लेकर वह दिल्ली रवाना हो गया.