पटना : गोरिया टोली में तीन दुकानों में छापेमारी, तेज धार वाली 1000 तलवारें बरामद, तीन गिरफ्तार

पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर कई जगहों पर चल रही है छापेमारी पटना : कोतवाली पुलिस ने गोरिया टोली में तीन दुकानों पर छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले दुकान से 129 तेज धार वाली तलवारें बरामद की गयीं. बाद में 871 और तलवारें बरामद हुईं. पकड़े गये लोगों में सीवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 8:17 AM
पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर कई जगहों पर चल रही है छापेमारी
पटना : कोतवाली पुलिस ने गोरिया टोली में तीन दुकानों पर छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले दुकान से 129 तेज धार वाली तलवारें बरामद की गयीं. बाद में 871 और तलवारें बरामद हुईं. पकड़े गये लोगों में सीवान के रहने वाले विश्राम तिवारी, रामनाथ कुमार और गोपालगंज के राकेश मिश्रा शामिल हैं.
इन तीनों से पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी है. इनकी निशानदेही पर कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी चल रही है. दरअसल पुलिस को किसी जांच एजेंसी से सूचना मिली थी कि पटना में तलवार की बड़ी खेप मंगायी गयी है. ये तलवारें दूसरे शहर से पटना लायी गयी थीं. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
जांच एजेंसी से मिले इनपुट के बाद मोहर्रम से पहले तलवार बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती थी. क्याेंकि सुरक्षा दृष्टिकोण से तलवार बरामद करना जरूरी था. पुलिस पड़ताल में जुटी हुई थी. इस बीच जानकारी मिली कि गोरिया टोली में तलवार को छिपाया गया है. टीम होटल आदित्य के पास पहुंची. होटल के बगल में ही स्थित तीन दुकानों को खंगाला गया, जहां से दूसरे शहर से मंगायी गयी 129 तलवारें बरामद की गयीं.
पकड़ाये लोगों से पूछताछ में और हुए खुलासे
पकड़े गये तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने होटल निशा के बेसमेंट में स्थित तलवार के गोडाउन में छापेमारी की और वहां से 871 तलवारें बरामद कर ली. जिसके बाद बरामद की गई कुल तलवारों की संख्या 1000 पीस हो गयी. पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार तिवारी को भी पकड़ा है.
राहुल मूल रूप से सीवान का है. लेकिन यह कंकड़बाग में रहता है. तलवार किसने और क्यों मंगवायी थी, इस बारे में गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बारे में पटना पुलिस छानबीन कर रही है

Next Article

Exit mobile version