पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव जेएनयू की राजनीति का फिक्र छोड़े. जेएनयू की राजनीति छोड़ने से ही राजनीति में उनकी अलग पहचान बनेगी.
तेजस्वी को लिंगदोह कमेटी की सिफारिश को पढ़ना चाहिए कि किस तरह से छात्र संघ का चुनाव होता है? जो कभी कॉलेज की दहलीज पर नहीं गया हो, उसे छात्र संघ चुनाव और लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट की जानकारी कैसे हो सकती है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी ने अपने पिता की पैरवी पर एक स्टेट टीम के टी-20 तक गये.
उनको कभी खेलने का मौका नहीं मिला. क्रिकेट में फेल हो गये. पिता के कहने पर राजनीति में आ गये. पिता के विरासत के भरोसे राजनीति में इंट्री कर गये. अभी तक इनकी पहचान लालू प्रसाद के पुत्र के रूप में है. जेएनयू की राजनीति और उसमें एडमिशन पाने के लिए कम-से-कम ग्रेजुएट होना जरूरी है.