बाढ़ : दवा दुकान में इलाज के दौरान बच्चे की गयी जान

बाढ़ : बाढ़ सदर बाजार में शनिवार की दोपहर को दवा दुकान में सांस की बीमारी से ग्रस्त बच्चे की दुकानदार द्वारा इलाज करने के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया , लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची. शनिवार की दोपहर को बनारसी घाट मोहल्ले की निवासी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 10:06 AM
बाढ़ : बाढ़ सदर बाजार में शनिवार की दोपहर को दवा दुकान में सांस की बीमारी से ग्रस्त बच्चे की दुकानदार द्वारा इलाज करने के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया , लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची. शनिवार की दोपहर को बनारसी घाट मोहल्ले की निवासी महिला अपने दो साल के बच्चे को लेकर मेडिकल स्टोर में दवा खरीदने गयी थी.
इसी दौरान दुकानदार ने उसे उलटा-सीधा समझा कर बच्चे का इलाज शुरू कर दिया. नाबालिग और नवसिखुआ दुकानदार के भाई ने बच्चे को मुंह में मशीन से भांप देने की कोशिश की. लापरवाही के कारण दिये गये ओवर डोज के कारण बच्चे की सांस उखड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस को भी सूचना दी गयी.
इसी बीच दुकानदार के समर्थकों ने मौके पर पहुंच कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. इसके बाद समर्थक और पीड़ित के बीच झड़प हो गयी. सड़क पर हुई हाथापाई के दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया . इस संबंध में पुलिस ने दुकानदार के भाई को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में कार्रवाई को लेकर कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version