Advertisement
पटना : 110 लीटर शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
एक यात्री के बैग से 73 लाख रुपये की सोना-चांदी की ज्वेलरी मिली शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस की घटना पटना : पटना रेल पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप जा रही है. इस सूचना के आधार पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने डीएसपी भगवान गुप्ता […]
एक यात्री के बैग से 73 लाख रुपये की सोना-चांदी की ज्वेलरी मिली
शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस की घटना
पटना : पटना रेल पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप जा रही है. इस सूचना के आधार पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने डीएसपी भगवान गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर मोकामा भेजा.
जीआरपी ने रेलवे को मेमो दिया, ताकि दुरंतो एक्सप्रेस को मोकामा स्टेशन पर रोका जाये. ट्रेन मोकामा पहुंची, तो जांच टीम ट्रेन में सवार हुई और एक-एक डिब्बे की सघन जांच शुरू की. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 6:30 बजे पहुंची तो टीम ने स्लीपर डिब्बे एस-टू से 110 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.
जांच के दौरान एक संदिग्ध यात्री सीताराम पाल की बैग की भी तलाशी ली गयी तो बैग से 73 लाख रुपये के सोना-चांदी के ज्वेलरी मिले. ज्वेलरी मिलते ही सीताराम पाल को हिरासत में ले लिया गया और कागजात की जांच को लेकर सेल टैक्स अधिकारियों को बुलाया गया. सेल टैक्स के अधिकारी ज्वेलरी के कागजात की जांच में जुट गये.
ट्रेन के जंक्शन पहुंचते ही तस्कर को किया गिरफ्तार : रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हावड़ा से शराब की खेप लायी जा रही थी.
मोकामा-बख्तियारपुर के बीच जंजीर खींच कर ट्रेन रोक इसे उतारने का प्लान था, लेकिन सूचना मिलते ही टीम को मोकामा रवाना किया गया, ताकि ट्रेन को वैक्यूम कर रोका नहीं जाये. जीआरपी की सतर्कता की वजह से तस्कर मोकामा-बख्तियारपुर के बीच ट्रेन नहीं रोक सके. ट्रेन के पटना जंक्शन पर पहुंचते ही जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर कुमार रवि के नेतृत्व में पांच तस्करों को रंगे हाथ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
शक के आधार पर ली गयी तलाशी, तो मिली ज्वेलरी
पटना जंक्शन पर जीआरपी की टीम जब शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही थी तो इसी दौरान पश्चिम बंगाल के जिला पश्चिमी मेदनीपुर के धरमपुर गांव के रहने वाले सीताराम पाल ट्रेन से उतरे और बाहर जाने लगे. इस व्यक्ति पर जीआरपी की टीम को शक होने पर बैग की तलाशी ली तो ज्वेलरी से भरा बैग मिला.
ज्वेलरी मिलते ही सीताराम पाल को हिरासत में लेते हुए वाणिज्य कर विभाग व आयकर विभाग को सूचना दी गयी. दोनों विभागों के अधिकारी जंक्शन जीआरपी पहुंच कर ज्वेलरी की कागजात को देर रात्रि तक छानबीन करते रहे. रेल एसपी ने बताया कि वाणिज्य कर व आयकर विभाग की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गिरफ्तार तस्कर भेजे गये जेल : शराब तस्कर विदेशी शराब के कई ब्रांड अपने साथ ला रहे थे. इन तस्करों में अधिकतर वैशाली जिले के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार तस्करों में अशोक कुमार वैशाली जिले के राघोपुर थाने के मिरमपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, गौरव कुमार पटना साहिब के मालसलामी का है. इसके साथ ही वैशाली जिले के इमादपुर गांव के धीरज पंडित, राजा पाकर गांव के सुमंगल कुमार और हाजीपुर के मीनापुर के संतोष कुमार शामिल हैं. इन सभी तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement