पटना : ड्रोन से की जायेगी सोन व गंगा में अवैध खनन की निगरानी
पटना : सोन व गंगा नदी में बालू के अवैध खनन की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से की जायेगी. कैमरे के फोटो के आधार पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने छापेमारी करने के निर्देश जारी किये हैं. इसके अलावा पटना, भोजपुर, वैशाली व सारण की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जो गंगा व सोन में […]
पटना : सोन व गंगा नदी में बालू के अवैध खनन की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से की जायेगी. कैमरे के फोटो के आधार पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने छापेमारी करने के निर्देश जारी किये हैं. इसके अलावा पटना, भोजपुर, वैशाली व सारण की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जो गंगा व सोन में बोट के सहारे गश्ती कर अवैध खनन को रोकने का काम करेंगे. शनिवार को भी इसको लेकर अभियान चलाया गया. जिसमें कोइलवर के पास तीन बालू लदी नावों को जब्त किया गया है. प्रशासन से हैदराबाद की कंपनी से ड्रोन कैमरे को लिया है.
जनार्दन व चौरासी घाट पर की गयी है तैनाती : जिला प्रशासन की ओर से अवैध बालू खनन को रोकने के लिए दीघा के जर्नादन घाट व मनेर के चौरासी घाट में गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को प्रतिनियुक्त किया है. इसके अलावा तीन नावों से सैप के जवान गश्ती कर रहे हैं. जिला खनन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से जिलाधिकारी समीक्षा करते हैं. गौरतलब है कि सितंबर माह तक गंगा व सोन में बालू खनन पर रोक लगी है.