पटना : 60 से अधिक स्थायी निर्माण चिह्नित
आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड से अतिक्रमण हटाने का मामला पटना : आर ब्लॉक-दीघा से रेलखंड से अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को भी किया गया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने एक दर्जन झोपड़ियों को हटाया. साथ की कुछ सीधे तौर पर अतिक्रमण में आये वाले स्थायी अतिक्रमण को भी तोड़ा गया. इसके अलावा प्रशासन की […]
आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड से अतिक्रमण हटाने का मामला
पटना : आर ब्लॉक-दीघा से रेलखंड से अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को भी किया गया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने एक दर्जन झोपड़ियों को हटाया. साथ की कुछ सीधे तौर पर अतिक्रमण में आये वाले स्थायी अतिक्रमण को भी तोड़ा गया.
इसके अलावा प्रशासन की जेसीबी ने कई जगहों से हटाये गये अतिक्रमण को समतलीकरण करने का काम किया गया. वहीं शनिवार को भी प्रशासन की ओर से स्थायी अवैध निर्माण की नापी की गयी. अब तक प्रशासन की ओर से 60 से अधिक निर्माण को चिह्नित किया गया. सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि अकेले राजीव नगर से दीघा तक 50 से अधिक निर्माण को चिह्नित किया गया है. इसमें प्राइवेट निर्माण के अलावा सरकारी एफसीआई गोदाम का भी निर्माण है. प्रशासन इन लोगों को नोटिस देकर तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि कई घरों में तीन से ढाई फुट तक सरकारी जमीन का अतिक्रमण पाया जा रहा है.
शनिवार को जेसीबी से खोदी गयी जमीन
शनिवार को भी प्रशासन की टीम ने दीघा मुसहरी के पास जेसीबी लगाकर खुदाई की. लगभग एक घंटा तक कई जगहों की जमीन खोदी गयी.
इस दौरान प्रशासन के अलावा उत्पाद विभाग की टीम थी. हालांकि इस दौरान प्रशासन की टीम को शराब नहीं मिली. प्रशासन की टीम ने बताया कि कई घरों में भी जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. शराब को लेकर उनकी भी जांच की जायेगी.
तीन थानों में की गयी भूमि विवाद मामलों की सुनवाई
शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सीओ व थाने के एसएचओ ने तीन थानों में आने वाले आठ जमीन मामलों की सुनवाई की. सीओ सदर ने बताया कि दीघा, पाटलीपुत्रा व राजीव नगर थाने में लोगों को बुलाया गया था. इसमें आठ में से पांच मामलों का निबटारा कर दिया गया. जबकि तीन मामले में अगले दिन सुनवाई की जायेगी. दीघा थाने में एक निर्माण को रोक गया, राजीव नगर में जमीन की नापी कराने के निर्देश दिये गये.