पटना : अंक के आधार पर डॉक्टर व इंजीनियरों की होगी नियुक्ति : उपमुख्यमंत्री
पटना : डॉक्टर, इंजीनियर की नियुक्ति ‘बिहार तकनीकी सेवा आयोग’ द्वारा अंक के आधार पर होगी. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा व साक्षात्कार आदि नहीं लिये जायेंगे. जब तक नियमित नियुक्तियां नहीं हो जाती हैं, तब तक संविदा पर कार्यरत कर्मियों को प्रति वर्ष रिन्युअल कराने की जरूरत नहीं होगी. संविदा कर्मियों को भी नियमित […]
पटना : डॉक्टर, इंजीनियर की नियुक्ति ‘बिहार तकनीकी सेवा आयोग’ द्वारा अंक के आधार पर होगी. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा व साक्षात्कार आदि नहीं लिये जायेंगे. जब तक नियमित नियुक्तियां नहीं हो जाती हैं, तब तक संविदा पर कार्यरत कर्मियों को प्रति वर्ष रिन्युअल कराने की जरूरत नहीं होगी.
संविदा कर्मियों को भी नियमित कर्मियों की तरह अर्जित, आकस्मिक व मातृत्व अवकाश और सभी तरह की सुविधाएं देय होंगी. नियमित नियुक्ति में उम्र की छूट और अनुभव का लाभ दिया जायेगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहीं. वे शनिवार को अभियंता भवन में बिहार अभियंता सेवा संघ द्वारा भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 157वीं जयंती पर आयोजित अभियंता दिवस समारोह में बोल रहे थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्रों को नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा.
सरकार ने पुलिस, विश्वविद्यालय शिक्षकों आदि की बहालियों के लिए अलग-अलग आयोगों सहित सहायक अभियंताओं, पशु चिकित्सा पदाधिकारियों व चिकित्सा पदाधिकारियों आदि की नियुक्ति के लिए ‘ बिहार तकनीकी सेवा आयोग’ का गठन किया है. पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, जल संसाधन व लघु जल संसाधन विभाग में इंजीनियर के करीब सात हजार पद खाली हैं. संविदा पर केवल दो हजार लोगों को इसलिए नियुक्त किया गया है, क्योंकि नियमित बहाली में काफी समय लग रहा था.