पटना : 160 इंजीनियरों को जीई ने प्रशिक्षण के बाद किया नियुक्त
पटना : जीई (जेनरल इंजीनियर्स) ने 160 इंजीनियरों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्त किया है. ये प्रशिक्षु इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी विभिन्न विधाओं में डिप्लोमा इंजीनियर हैं, जिनके पास दसवीं कक्षा के बोर्ड या इसके समतुल्य प्रमाणपत्र है. उन्हें जीई द्वारा चयन प्रक्रिया के बाद चयनित किया गया. इस पर उद्योग मंत्री जय कुमार […]
पटना : जीई (जेनरल इंजीनियर्स) ने 160 इंजीनियरों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्त किया है. ये प्रशिक्षु इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी विभिन्न विधाओं में डिप्लोमा इंजीनियर हैं, जिनके पास दसवीं कक्षा के बोर्ड या इसके समतुल्य प्रमाणपत्र है. उन्हें जीई द्वारा चयन प्रक्रिया के बाद चयनित किया गया. इस पर उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने प्रसन्नता जतायी है. उन्होंने कहा कि मेक इन बिहार व मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने को सरकार ने उद्योग को भारी मदद दी. यह एक सही तरीका है, जिसमें उद्योग, संस्थान और सरकार ने रोजगार क्षमता के निर्माण के लिए एकजुट होकर काम किया.