पटना : बिहार में एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारेको लेकर जारी सियासीअटकलों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आरसीपी सिंह ने कहा किबिहारमें सीटों के बंटवारे पर भाजपा के साथ समझौता अब अंतिम पड़ाव पर है. जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा की जायेगी. आरसीपी सिंह ने जदयू की ओर से चुनावी चेहरों के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा,जदयू में चेहरों की कमी नहीं है हमारे यहां युवा सेलेकर सभी तरह के चेहरे मौजूद है.
बिहार के पटना में रविवार को 11 बजे से जदयू की कार्यकारिणी की बैठक केबाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान आरसीपी सिंह नेउक्त बातें कहीं. आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोग किसी भी पल चुनाव के लिए तैयार है. प्रशांत किशोर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जानेको लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू युवा चेहरों को तवज्जों देगी.
जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह नेआगे कहा, आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी बूथ लेवल एजेंटोंके प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देगी. उन्होंने कहा, जिला स्तर हमारी पार्टी के जितनेभी प्रकोष्ठ है उनके बीच समन्वय बनानेको लेकर भी प्रयास किया जायेगा. पंचायत स्तर पर भी संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा, रोड शो व सम्मेलन के लिए बाकी बचे हुए जिलों मेंहमलोग जायेंगे. युवा जनता दल यू को भी पंचायत स्तर पर मजबूत किया जायेगा. इस तरह से आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को मजबूती करने के लिए प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले छह महीनों में इसके लिए पार्टी की ओर से हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
गौर हो कि जदयू की कार्यकारिणी कीआज संपन्न हुई बैठक मेंमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताशामिल हुए. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा था. इस बैठक में एनडीए गठबंधन में सीटों की स्थिति को लेकर चर्चाकियेजाने के साथ चुनावों से पहले संगठन को कैसे मजबूत किया जानाहै, इसको लेकरभी मंथन किये जाने की सूचना है.