पटना : आयुष चिकित्सकों के स्थानांतरण पर चर्चा

पटना : आयुष मेडिकल एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में संविदा पर बहाल 3021 आयुष चिकित्सकों के जिला स्थानांतरण के मामले पर चर्चा हुई. सीएम से अनुरोध किया गया कि आयुष चिकित्सकों की समस्याओं का शीघ्र हल करें. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सूबे के तमाम एपीएचसी व पीएचसी में आयुष चिकित्सकों के रिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:16 AM
पटना : आयुष मेडिकल एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में संविदा पर बहाल 3021 आयुष चिकित्सकों के जिला स्थानांतरण के मामले पर चर्चा हुई. सीएम से अनुरोध किया गया कि आयुष चिकित्सकों की समस्याओं का शीघ्र हल करें.
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सूबे के तमाम एपीएचसी व पीएचसी में आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली किये जाने की मांग की गयी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बहाल 1637 आयुष चिकित्सकों को जो स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्क्रीनिंग करते है, उन्हें भी इलाज करने का अधिकार दिये जाने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version