पटना : सीएफएमएस से पेमेंट करने पर विभाग ने लगायी रोक

पटना : राज्य सरकार के सभी विभागों और जिलों की ट्रेजरी से सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली का उपयोग करते हुए पेमेंट करने पर रोक लगा दी गयी है. इस मामले में वित्त विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसके अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:18 AM
पटना : राज्य सरकार के सभी विभागों और जिलों की ट्रेजरी से सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली का उपयोग करते हुए पेमेंट करने पर रोक लगा दी गयी है. इस मामले में वित्त विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
इसके अनुसार सीएफएमएस प्रणाली के स्थान पर नया ऑफिस एडमिन मॉड्यूल विकसित किया जा रहा है. इसकी मदद से ही आने वाले समय में तमाम लेन-देन की प्रक्रिया की जायेगी. इसके तैयार होने तक सीएफएमएस के स्थान पर पुरानी प्रणाली सीटीएमआईएस का ही उपयोग किया जायेगा. मौजूदा व्यवस्था में ट्रेजरी ऑफिसर और विभागों या जिला स्तर पर संबंधित डीडीओ को राशि निकालने में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं.
इन्हें कई स्थानों पर इसमें संशोधन करना पड़ रहा है. इसके मद्देनजर इस प्रणाली को संशोधित करते हुए नयी प्रणाली तैयार की जा रही है. तब तक ट्रेजरी से सीएफएमएस के माध्यम से निकासी नहीं हो सकेगी. इस पत्र के अनुसार पहले से चल रहे
जिस सीटीएमआईएस प्रणाली को ही फिर से चालू कर दिया गया है. इस पर पहले से मौजूद तमाम डीडीओ (निकासी एवं व्यय पदाधिकारी) के कोड या पुराने ट्रेजरी कोड को फिर से चालू कर दिया गया है, ताकि कहीं से किसी भी स्तर पर आसानी से भुगतान हो सके. नयी प्रणाली को दो से तीन महीने में तैयार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version