पटना : बेली रोड के समानांतर बनने वाली सड़क की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निविदा के आधार पर निर्माण एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. कुछ तकनीकी पेच के अलावा सड़क निर्माण शुरू होने की पटकथा तैयार हो चुकी है.
पुनाईचक से विश्वेश्वरैया भवन के पीछे से होते हुए जगदेव पथ के आगे बेली रोड में मिलने वाली सड़क की लागत 73 करोड़ रुपये है. एजेंसी को काम शुरू होने से 21 माह के भीतर सड़क तैयार कर लेना है. यह सड़क बेली रोड के समानांतर कई गलियों से होते हुए कुल छह किलोमीटर लंबी होगी. सड़क निर्माण का काम पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जाना है. जानकारी के अनुसार बेली रोड के समानांतर सड़क पुनाईचक से शुरू होगी.
जो आगे चल कर सीपीडब्ल्यूडी और एनएच कार्यालय होते हुए बेल्ट्रान भवन तक जायेगी. इसके बाद शास्त्री नगर थाना होते हुए अलखनंदा अपार्टमेंट होते हुए आइजीआइएमएस के पीछे समनपुरा होते हुए जगदेव पथ के पास मिलेगी. पूरी गलियों को जोड़ कर लगभग 12 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जायेगी.