Advertisement
फतुहा : सुडीहा गांव में जमीन विवाद में फायरिंग
फतुहा : प्रखंड के सुडीहा गांव में 16 बीघे खेत नुमा प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सूचना पर फतुहा और गौरीचक थाने की पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित फरार हो गये. करीब […]
फतुहा : प्रखंड के सुडीहा गांव में 16 बीघे खेत नुमा प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सूचना पर फतुहा और गौरीचक थाने की पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित फरार हो गये. करीब बीस से पच्चीस चक्र गोलियां चलने की सूचना है. बताया जाता है कि सुडीहा गांव में 16 बीघे के प्लॉट में धान की फसल लगी है जिस पर एक गुट के लोग लगी फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे तभी दूसरे गुट के लोगों ने उसका विरोध कर दिया
ग्रामीणों की मानें तो पुलिस की मिलीभगत से दूसरे गुट के लोग जबरन खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे. विदित हो कि कुछ दिन पहले भी इसी खेत पर कब्जा करने को लेकर दोनों गुटों के बीच गोलीबारी की गयी थी. बताते चलें कि गांव के ही रुद्र नारायण सिंह व सत्तार मियां के बीच इस खेत पर लंबे अर्से से विवाद चला आ रहा है. मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है.
ग्रामीणों की मानें तो न्यायालय में वाद रहने के बावजूद भी एक गुट के लोग पुलिस की मिलीभगत से कभी खेत जोतवा देते हैं तो कभी दवा का छिड़काव करा देते हैं. इस संबंध में गौरीचक थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताते हुए मामले की जांच करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement