पटना : मुहर्रम जुलूस में शराबियों पर रहेगी नजर

पटना : मुहर्रम को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने अंचलाधिकारी से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस में इस बात का खास ध्यान रखें कि मुहर्रम जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 9:15 AM
पटना : मुहर्रम को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने अंचलाधिकारी से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस में इस बात का खास ध्यान रखें कि मुहर्रम जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर शामिल नहीं होने पाये. सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थान पर जाने के पूर्व प्रतिनियुक्ति स्थान के सांप्रदायिक इतिहास की जानकारी करा देंगे. जिन पदाधिकारियों को अनुमंडलस्तरीय नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है, वे अपने-अपने अनुमंडल पदाधिकारी के अधीन रहेंगे तथा उनके आदेशानुसार कार्य करेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर तथा अपने-अपने स्थान पर शांति समिति की बैठक करने तथा इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति-व्यवस्था कायम रखने में उनके सहयोग हेतु अनुरोध करेंगे.
दो अस्थायी थाना बनाने के निर्देश : डीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर पटना सिटी क्षेत्र में दो अस्थायी थाना दरगाह करबला एवं पत्थर की मस्जिद के पास खोलने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. विद्युत तारों के सड़क के इस पार से उस पार झूलते रहने की अवस्था में कोई भी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए तारों को ठीक कराएं.
डीजे का साटा नहीं करने का नोटिस :
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार डीजे दुकानदारों को नोटिस निर्गत करें कि डीजे का साटा नहीं करें.

Next Article

Exit mobile version