Advertisement
पटना के छह थानों में नये थानाध्यक्ष तीन सर्किल इंस्पेक्टर भी बदले गये
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने काफी दिनाें से खाली छह थानों में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी है. दूसरे जोन से 15 इंस्पेक्टर व पांच सब इंस्पेक्टर के पटना जिले में योगदान देते ही एसएसपी ने मंगलवार को सभी थानों में पोस्टिंग कर दी गयी. पूर्व में इसमें से अधिकांश थानों के थानाध्यक्षों […]
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने काफी दिनाें से खाली छह थानों में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी है. दूसरे जोन से 15 इंस्पेक्टर व पांच सब इंस्पेक्टर के पटना जिले में योगदान देते ही एसएसपी ने मंगलवार को सभी थानों में पोस्टिंग कर दी गयी. पूर्व में इसमें से अधिकांश थानों के थानाध्यक्षों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही तीन सर्किल इंस्पेक्टर को भी बदला गया है.
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर निशिकांत निशि को कदमकुआं थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर जोन से पटना आये इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को दीघा थाना का नया थानेदार बनाया गया है. दीदारगंज थाने का नया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपांकर श्रीज्ञान को बनाया गया है. एयरपोर्ट के नये थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो सनौवर खां बनाये गये है. एयरपोर्ट के वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद को मसौढ़ी का नया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है.
इसके साथ ही इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को गर्दनीबाग का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, गर्दनीबाग के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सचिवालय थाने की कमान सौंपी गयी है. सचिवालय थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार को वापस पुलिस लाइन भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर विपीन लाल राम को पुनपुन के सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी प्रकार फतुहा सर्किल इंस्पेक्टर दयाशंकर प्रसाद बनाये गये हैं. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि अपराध नियंत्रण को लेकर कई और थानों के थानाध्यक्ष बदले जा सकते हैं.
ट्रांसफर पोस्टिंग का नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल
इधर, एसएसपी मनु महाराज ने ट्रांसफर पोस्टिंग का नोटिफिकेशन जारी किया और उधर वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जबकि वह आवश्यक प्रक्रिया के बाद एक-दो दिनों के बाद लोगों के बीच जाता. इस मामले को एसएसपी ने काफी गंभीरता से लिया है और इस बात की जांच करायी जा रही है कि उक्त नोटिफिकेशन के कागजात सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गये. नोटिफिकेशन लिक करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement