पटना : सुरक्षा मानक पूरा नहीं बंद होगा कृष्णा टॉकिज
पटना : सुरक्षा मानक पूरा नहीं करने पर पटना सिटी के कृष्णा टॉकिज को बंद करने का निर्देश डीएम कुमार रवि ने जारी किया है. डीएम ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कृष्णा टॉकिज के अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जांच का अनुरोध राज्य अग्निशमन पदाधिकारी से किया था. इसके बाद […]
पटना : सुरक्षा मानक पूरा नहीं करने पर पटना सिटी के कृष्णा टॉकिज को बंद करने का निर्देश डीएम कुमार रवि ने जारी किया है. डीएम ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कृष्णा टॉकिज के अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जांच का अनुरोध राज्य अग्निशमन पदाधिकारी से किया था.
इसके बाद राज्य अग्निशमन पदाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच संपन्न कराया गया व जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. जांच प्रतिवेदन में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी कई खामियों को बताया गया है. उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. जब तक सुधार नहीं होता, सिनेमा हॉल को बंद रखा जायेगा. भवन में अग्निशमन उपकरण,हौज रील, डाउन कमर सिस्टम, वेट राइजर व फायर अलार्म सिस्टम नहीं है.