बिहार : तीन तलाक पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद JDU असहज, कांग्रेस ने साधा निशाना
पटना : तीन तलाक के मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर बिहार में जहां सहयोगी दल जदयू असहज हो गया है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधने लगे हैं.तीन तलाक के मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद एनडीए में सहयोगी दल जदयू असहज हो गया […]
पटना : तीन तलाक के मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर बिहार में जहां सहयोगी दल जदयू असहज हो गया है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधने लगे हैं.तीन तलाक के मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद एनडीए में सहयोगी दल जदयू असहज हो गया है.
पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि तीन तलाक के मुद्दे पर आम सहमति बनाये जाने की जरूरत है. सभी लोगों की राय लेकर कानून बनना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्माद फैला कर राजनीति की जा रही है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए आपकी जो हमदर्दी है, वह सिर्फ तीन तलाक के लिए ही क्यों है? गरीब अल्पसंख्यकों के लिए यह हमदर्दी क्यों नहीं है? शिक्षा और रोजगार के लिए हमदर्दी क्यों नहीं है?