पटना : 10 अक्तूबर से जदयू का जिला सम्मेलन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया निर्णय
पटना : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन 10 अक्तूबर से शुरू होगा. यह सम्मेलन 12 नवंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जायेगा. यह निर्णय प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये […]
पटना : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन 10 अक्तूबर से शुरू होगा. यह सम्मेलन 12 नवंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जायेगा.
यह निर्णय प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्य सभी पसंद कर रहे हैं.
विकास के कार्य खुद बता रहे हैं कि किस तरह से मुख्यमंत्री ने बिहार को विकास के शिखर पर पहुंचा दिया है. बिहार की जनता और विशेषकर अल्पसंख्यक समाज के लोग सरकार के कार्य के प्रशंसक हैं. कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रो मो सलाम ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरसीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो युनुस हकीम, पूर्व मंत्री मो नौशाद आलम, विधान पार्षद सलमान रागिब, विधान पार्षद मो खालिद अनवर, पूर्व विधायक मो अब्दुल्लाह और डाॅ इजहार अहमद, बिहार सुन्नी वक्त बोर्ड के चेयरमैन मो इरशाद उल्लाह, प्रदेश महासचिव डाॅ नवीन कुमार आर्य एवं प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने भाग लिया.
असम जदयू का राज्य सम्मेलन 23 को गुवाहाटी में
पटना : असम प्रदेश जदयू का प्रथम राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 23 सितंबर को प्रभा देवी गुप्ता हिंदी विद्यालय, वाईसा चारली, गुवाहाटी (असम) में होगा.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद कंहकसा परवीन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान व जदयू नॉर्थ-ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन सेनचुमो एनएस लोथा संबोधित करेंगे. राज्य सम्मेलन की अध्यक्षता असम प्रदेश जदयू के संयोजक कौशिक प्राण शर्मा करेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में असम के प्रत्येक जिले से कार्यकर्ता शामिल होंगे.