19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ब्लू व्हेल गेम खेल कर गंगा में कूदा, एसडीआरएफ ने बचा लिया

पटना : युवाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले खौफनाक ब्लू व्हेल गेम का कहर बुधवार को पटना में भी दिखा. इस गेम को खेलकर एक युवक आत्महत्या के लिए गायघाट के पास गंगा नदी में कूद गया. हालांकि, मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उसे बचा लिया. बाद में उसे […]

पटना : युवाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले खौफनाक ब्लू व्हेल गेम का कहर बुधवार को पटना में भी दिखा. इस गेम को खेलकर एक युवक आत्महत्या के लिए गायघाट के पास गंगा नदी में कूद गया.
हालांकि, मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उसे बचा लिया. बाद में उसे आलमगंज थाने को सौंप दिया गया, जहां से उसके घरवाले उसे ले गये. जानकारी के अनुसार पटना सिटी स्थित पीपल तर, पत्थर की हवेली के पास का रहनेवाला 30 वर्षीय अंशु कुमार उर्फ कीर्ति कुमार ब्लू व्हेल और मोमो गेम खेल रहा था. सुबह 11 बजे जब इस खेल के अंतिम पड़ाव में वह पहुंचा तो उसके मन में आत्महत्या करने की इच्छा जगी. इसके बाद वह गायघाट के पास पहुंचकर गंगा नदी में कूद गया.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का शोरगुल सुनकर घाट पर खड़े एसडीआरएफ के कार्मिक सिपाही विकास कुमार ने कूदकर उसकी जान बचायी. इसके बाद एसडीआरएफ ने उसे आलमगंज थाने को सौंप दिया. सूचना मिलने पर युवक के परिजन थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. इस कारण युवक लोगों से अलग-थलग रहने लगा. उसने मंगलवार से खाना भी नहीं खाया था.
एडवाइजरी जारी करने की तैयारी
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने घटना को गंभीरता से लिया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने बिहार में ब्लू व्हेल-मोमो गेम के प्रवेश को खतरे की घंटी बताया है. साथ ही इसे मानवजनित आपदा बताते हुए उन्होंने प्राधिकरण के परियोजना पदाधिकारी जीवन कुमार को इससे निबटने के लिए एडवाइजरी का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है. जल्द ही यह एडवाइजरी जारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें