22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदार को मारी गोली

बाढ़ : बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में पूछताछ कक्ष के सामने सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने बुधवार को करीब तीन बजे दोपहर में किराना दुकानदार नंदकिशोर प्रसाद (40 वर्ष) को खदेड़ कर गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए माल गोदाम रोड की तरफ फरार हो गये. हजारों लोगों […]

बाढ़ : बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में पूछताछ कक्ष के सामने सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने बुधवार को करीब तीन बजे दोपहर में किराना दुकानदार नंदकिशोर प्रसाद (40 वर्ष) को खदेड़ कर गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए माल गोदाम रोड की तरफ फरार हो गये.
हजारों लोगों की भीड़ इस घटना को देखती रह गयी, पर कोई कुछ नहीं कर सका. बाढ़ के स्टेशन बाजार की बिचली गली में पंचशील नगर निवासी नंदकिशोर प्रसाद की किराना दुकान है. दुकानदार दुकान बंद कर खाना खाने के लिए घर की तरफ निकला था .इसी दौरान अपराधियों ने उसका पीछा किया. जैसे ही व्यवसायी बजरंगबली मंदिर के सामने पहुंचा. इसी दौरान अचानक अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी .
एक गोली व्यवसायी के बाएं तरफ पंजरे में लगी जो आर-पार होकर निकल गयी. गोली लगने के बाद कारोबारी बीच सड़क पर गिर पड़ा. अपराधियों के सरेआम भागने के बाद हो- हंगामा सुनकर रेल पुलिस पहुंची और जख्मी को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया. पीएमसीएच रेफर कर दिया गया .
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल पुलिस सक्रिय होती, तो शायद अपराधी मौके पर पकड़े जा सकते थे. फिलहाल घटना के पीछे लूटपाट की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर पूरी जानकारी नहीं है. वे क्षेत्र से बाहर हैं.
खबर लिखे जाने तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं हुआ था. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बहरहाल दिनदहाड़े हुई वारदात ने स्टेशन बाजार और रेल परिसर में पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.इस घटना को लेकर कारोबारी सहम गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें