profilePicture

पटना : सफाईकर्मी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा शनि मंदिर के पास बीते 16 सितंबर की देर रात मंगल तालाब निवासी सुखू राम के 35 वर्षीय पुत्र मोहन राम की हत्या कर दी गयी थी. हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पायी है. घटना को चार दिन हो गये हैं. परिजनों की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 8:49 AM
पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा शनि मंदिर के पास बीते 16 सितंबर की देर रात मंगल तालाब निवासी सुखू राम के 35 वर्षीय पुत्र मोहन राम की हत्या कर दी गयी थी. हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पायी है. घटना को चार दिन हो गये हैं. परिजनों की ओर से हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी में तीन नामजद व पांच अज्ञात हैं. पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कह रही है.
पुलिस का कहना है कि नामित जयकांत यादव, रोहित यादव व रोशन घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकालने में लगी है. बताते चलें कि घटना के दिन बीते 16 सितंबर की रात लगभग दस बजे मोहन के मोबाइल कॉल आया.
इसके थोड़ी देर बाद मोहन घर आये एक व्यक्ति के साथ चला गया. अगले दिन 17 सितंबर को उसका शव मिला. परिजनों का कहना है कि जिनको नामित किया गया है वे लोग शराब के धंधे से जुड़े हैं. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही स्थिति व हत्या की वजह स्पष्ट हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version