खोले जायेंगे तीन अस्थायी थाने
62 स्थान संवेदनशील, तैनात होंगे दंडाधिकारी जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी पटना सिटी : मुहर्रम के दौरान प्रशासन की ओर से 62 स्थान संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्षों को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनी […]
62 स्थान संवेदनशील, तैनात होंगे दंडाधिकारी
जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी
पटना सिटी : मुहर्रम के दौरान प्रशासन की ओर से 62 स्थान संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्षों को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए 56 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. दूसरी ओर, स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम शुक्रवार को पत्थर की मस्जिद स्थित दरगाह करबला में किया जायेगा.
इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की गयी है. एसडीओ ने बताया कि पहलाम के लिए तीन अस्थायी थाने दरगाह करबला, तिराहे की मस्जिद व पत्थर की मस्जिद में खोले जायेंगे. जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सीसीटीवी से नजर रखा जायेगा. जुलूस में डीजे बजाने व तलवार के प्रदर्शन पर रोक का निर्देश है. पहलाम के अखाड़ा में हाथी, घोड़ा व ऊंट पर भी प्रतिबंध रहेगा.