7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निगम मुख्यालय के समीप शिफ्ट किये जायेंगे सौ वेंडर

पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नूतन राजधानी अंचल की टीम जीपीओ, स्टेशन रोड और स्टेशन गोलंबर के समीप से फुटपाथ व सड़क पर कब्जा किये फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया. दुकान हटने के बाद इन फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ने लगा. इन फुटपाथी दुकानदारों की संख्या को देखते हुए नगर आयुक्त […]

पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नूतन राजधानी अंचल की टीम जीपीओ, स्टेशन रोड और स्टेशन गोलंबर के समीप से फुटपाथ व सड़क पर कब्जा किये फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया.
दुकान हटने के बाद इन फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ने लगा. इन फुटपाथी दुकानदारों की संख्या को देखते हुए नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने निर्णय लिया कि बुद्ध मार्ग स्थित निगम मुख्यालय के समीप खाली भूखंड को वेंडिंग जोन बनाया जाये. इस निर्णय के आलोक में खाली भूखंड को साफ किया गया और बुधवार को वेंडिंग जोन की साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है.
उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि निगम मुख्यालय के समीप खाली को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है और एक-दो दिनों में काम पूरा कर लिया जायेगा. इस वेंडिंग जोन में जीपीओ और स्टेशन रोड के करीब 100 वेंडरों को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया भी एक-दो दिनों में शुरू कर दी जायेगी.
इस खाली भूखंड को टाउन वेंडर कमेटी ने वर्ष 2017 में ही वेंडिंग जोन बनाने का सुझाव दिया था. लेकिन, निगम प्रशासन ने वेंडिंग जोन बनाने का लगभग कार्य पूरा कर लिया है. नासवी के नगर प्रबंधक विशाल आनंद ने बताया कि निगम प्रशासन की सराहनीय कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें