पटना : एक और भवन को परीक्षा केंद्र बनाने पर कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर संदेह

कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी हो रही जांच पटना : एनडीए की परीक्षा के दौरान एएन कॉलेज में पहले तीन भवनों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन इसके बाद चौथे भवन को भी परीक्षा केंद्र बना दिया गया था. इसी चौथे परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन के साथ सौरभ राज पकड़ा गया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 8:57 AM
कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी हो रही जांच
पटना : एनडीए की परीक्षा के दौरान एएन कॉलेज में पहले तीन भवनों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन इसके बाद चौथे भवन को भी परीक्षा केंद्र बना दिया गया था. इसी चौथे परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन के साथ सौरभ राज पकड़ा गया.
पुलिस अब इस बात की जांच में लगी है कि तीन के अलावे चौथे परीक्षा केंद्र बनाने के लिए एएन कॉलेज प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी थी या नहीं? इसके अलावा यूपीएससी को जानकारी दी थी या नहीं? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में लगी है. यह भी जांच की जा रही है कि उक्त चौथे भवन में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी या नहीं? हालांकि वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने इस बात की रिपोर्ट दी थी कि उक्त भवन के पास कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. इसके लिए पुलिस प्रशासन परीक्षा की सुरक्षा को लेकर निकाले गये ऑर्डर कॉपी की जांच करेगी.
इससे स्पष्ट हो जायेगा कि वहां सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की गयी थी? इन सभी बिंदुओं पर जांच करने की जिम्मेदारी डीएसपी सचिवालय को दी गयी है. वे इसकी रिपोर्ट एसएसपी को देंगे और जिनकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच पुलिस, जिला प्रशासन व यूपीएससी के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं.
112 छात्रों के मोबाइल नंबरों को भेजा गया एफएसएल : सूत्रों का कहना है कि सौरभ के दोस्त ज्योतिष कुमार ने उक्त प्रश्नपत्र को सैनिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों के वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया था. उक्त वाट्सएप ग्रुप में शामिल सभी छात्रों की लिस्ट को यूपीएसएसी के अधिकारी को दे दिया गया है. साथ ही उन सभी के नंबरों की जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. इससे स्पष्ट हो जायेगा कि उक्त नंबर धारक ने किसी अन्य के मोबाइल पर तो प्रश्नपत्र को नहीं भेजा था?.

Next Article

Exit mobile version