पटना : नाम जुड़वाने व दावा आपत्ति निबटाने को लगेगा कैंप

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने व मतदाता सूची में नाम हटाने से लेकर अन्य दावा आपत्ति निवारण को लेकर विधानसभावार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 31 अक्तूबर तक सभी जगहों से दावा, आपत्ति निवारण का काम किया जायेगा. अगले वर्ष एक जनवरी तक फोटो युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 8:58 AM
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने व मतदाता सूची में नाम हटाने से लेकर अन्य दावा आपत्ति निवारण को लेकर विधानसभावार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 31 अक्तूबर तक सभी जगहों से दावा, आपत्ति निवारण का काम किया जायेगा.
अगले वर्ष एक जनवरी तक फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किया जाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण के साथ प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कैंप में 18-21 आयु समूह के युवा नागरिकों के पंजीकरण में नियमानुसार वृद्धि लाने,योग्य दिव्यांग मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बीएलओ प्रतिदिन बूथ पर बैठ कर और फॉर्म जमा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version