Advertisement
सितंबर के अंतिम सप्ताह में बारिश के बाद बिहार को टाटा कर देगा मॉनसून
पटना : गुरुवार को हुई बारिश से ठीक पहले तक पटना शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास था जिसे सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक माना जा रहा था. पांच बजे तक हुई बारिश का सकारात्मक परिणाम ये रहा कि शहर का मौसम सामान्य हो गया. देर शाम पटना शहर का तापमान […]
पटना : गुरुवार को हुई बारिश से ठीक पहले तक पटना शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास था जिसे सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक माना जा रहा था. पांच बजे तक हुई बारिश का सकारात्मक परिणाम ये रहा कि शहर का मौसम सामान्य हो गया. देर शाम पटना शहर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से कुछ ही अधिक रहा.
जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है, वह दोपहर तक सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, देर शाम 26.6 पर आकर ठहर गया. इतना न्यूनतम सामान्य या औसत तापमान माना जाता है. फिलहाल गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद देर शाम तक बूंदा-बांदी होती रही. इससे शहर का मौसम सुहाना हो गया.
लोग मौसम का मजा लेने के लिए घरों से बाहर निकले. कुछ दिनों से तेज धूप एवं उमस झेल रहे शहर के लिए ये राहत की बात है. हालांकि ये राहत अगले चौबीस घंटे तक ही है. गुरुवार को हुई बारिश में सबसे अहम बात ये रही कि ये बारिश कपासी मेघों के जरिये हुई, जो बारिश के लिए बादलों की सामान्य हाइट पर उड़ रहे थे. इसलिए बारिश का विस्तार काफी बड़े इलाके में देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement