सीट शेयरिंग को लेकर JDU और LJP के बीच आज होगी बैठक, प्रशांत किशोर भी बैठक में होंगे शामिल

पटना / नयी दिल्ली : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अभी से बढ़ने लगी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद हाल ही में जदयू में शामिल हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 12:58 PM

पटना / नयी दिल्ली : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अभी से बढ़ने लगी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद हाल ही में जदयू में शामिल हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा अध्यक्ष से मिले. अब खबर है कि आज शुक्रवार को शाम में जदयू के प्रतिनिधि सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलेंगे. बताया जा रहा है कि जदयू की ओर से पार्टी के महासचिव केसी त्यागी और प्रशांत किशोर बैठक में शामिल होंगे, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान बैठक में शामिल होंगे.

प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने के बाद पहली बार जदयू और लोजपा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की अमित शाह से मुलाकात के बाद लोजपा के साथ जदयू और लोजपा के दिग्गज नेताओं की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होने पर लोजपा से मंत्री बननेवाले नेताओं के नाम पर भी चर्चा की सकती है.

Next Article

Exit mobile version