एसएसी-एसटी एक्ट के खिलाफ सड़क पर उतरे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोगों के सिर फटे

पटना : एसएसी-एसटी एक्ट के खिलाफ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना शुक्रवार को सड़क पर उतरी. सवर्ण सेना मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को भी चोटें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 3:10 PM

पटना : एसएसी-एसटी एक्ट के खिलाफ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना शुक्रवार को सड़क पर उतरी. सवर्ण सेना मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को भी चोटें आयी हैं. इस भगदड़ में जूते-चप्पल छोड़ कर प्रदर्शनकारी भागने को मजबूर हो गये.

जानकारी के मुताबिक, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना एसएसी-एसटी एक्ट के खिलाफ शुक्रवार को सड़क पर उतरी. सवर्ण सेना के कार्यकर्ता शुक्रवार को गांधी मैदान में जुटे. यहां से वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर रवाना हुए. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने मौर्यालोक के पास बैरिकेड्स लगा कर रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस की लाठी से बचने के लिए लोग जूते-चप्पल छोड़ कर भागे. वहीं, लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों के सिर फूट गये. साथ ही कई पुलिसवाले और पत्रकार भी घायल हो गये.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि छह सितंबर को भारत बंद के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों को अविलंब रिहा किया जाये. कई जिलों में महिलाओं पर हुई बर्बर्तापूर्ण कार्रवाई पर सरकार कार्रवाई करे. साथ हीसवर्ण सेना ने सरकार से मांग की है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया जाये, ताकि उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिले.

Next Article

Exit mobile version