बिहार : सहयोगी दलों से होगा गठबंधन, पर याचक नहीं बनेगी कांग्रेस
पटना : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. सहयोगी दलों से हमारा गठबंधन होगा, पर कांग्रेस याचक नहीं बनेगी. सबों के सहयोग से पार्टी को मजबूत करेंगे. वे शुक्रवार को अध्यक्ष बनने के बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का […]
पटना : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. सहयोगी दलों से हमारा गठबंधन होगा, पर कांग्रेस याचक नहीं बनेगी. सबों के सहयोग से पार्टी को मजबूत करेंगे. वे शुक्रवार को अध्यक्ष बनने के बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया.
पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बने अखिलेश सिंह सहित चारों कार्यकारी अध्यक्षों ने भी अपना-अपना पद संभाल लिया. सबों का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को जनता को बताएं. भाजपा 2014 में झूठा प्रचार कर सत्ता में आयी.
हम सबों को मिलकर इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमारे लिए एक-एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. हम सबों का लक्ष्य है कांग्रेस को मजबूत करना और मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना. प्रदेश चुनाव अभियान समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को हटाये बिना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य पूरा नहीं होगा.
गठबंधन में अभी ही सीट तय हो जाये कि हमें कौन-कौन सी सीट पर लड़ना है. कार्यकर्ताओं को पूरे गठबंधन के लिए काम करना है. हमारे लिए सभी सीट महत्वपूर्ण है. पार्टी हर जगह मजबूत उम्मीदवार देगी. राहुल गांधी ने उन पर जो भरोसा किया है उसे हर हाल में पूरा करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सबों को मिलकर काम करना है. नये कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि सभी लोग मिल कर पार्टी को मजबूत करेंगे.
पार्टी अपने लोगों के भरोसे चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवार पार्टी तय करेगी. अब प्रखंड व जिला का अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के बीच से चुना जायेगा. पद विकेगा नहीं. कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह और डाॅ अशोक राम ने भी अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने की बात कही. बिहार के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में और मजबूत होगी.
हम गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत करायेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि देश में अभी तानाशाही और लोकतंत्र के बीच मुकाबला है. सही लोगों को संगठन में तवज्जो मिलनी चाहिए. कार्यक्रम को कृपा नाथ पाठक, रामदेव राय, राजेश राम ने भी संबोधित किया.