खाली जगहों पर भरा पानी, सुविधा के बदले परेशानी

पटना : प्रशासन की ओर से बीते दिनों चलाया गया अतिक्रमण अभियान आम लोगों को सुविधा देने के बजाय कई जगहों पर परेशानी देने वाला साबित हो रहा है. अतिक्रमण हटाने के बाद जो खाली जगह निकले हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ठोस प्लानिंग नहीं होने के कारण अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 2:36 AM
पटना : प्रशासन की ओर से बीते दिनों चलाया गया अतिक्रमण अभियान आम लोगों को सुविधा देने के बजाय कई जगहों पर परेशानी देने वाला साबित हो रहा है. अतिक्रमण हटाने के बाद जो खाली जगह निकले हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ठोस प्लानिंग नहीं होने के कारण अब तक न तो सड़क को चौड़ा करने में ली गयी है और न ही फुटपाथ चौड़ा करने के उपयोग में लायी जा रही है. अब बीते दो दिनों की बारिश के बाद ऐसे कई नये जगहों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या हो गयी है. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं.
बिस्कोमान टावर
बिस्कोमान टावर के पास से भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम किया था. वहां ट्रांसफाॅर्मर के पास से कई अस्थायी दुकानों को हटाया गया था. अब वहां सड़क से थोड़ा नीचे गड्ढानुमा जगह बन गया है. उसको जिम्मेदार एजेंसी ने अब तक पक्का नहीं किया है. बारिश के बाद वहां कीचड़ जैसी स्थिति बन गयी है. अब पैदल आने-वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
मौर्या होटल
गांधी मैदान के पास स्थित होटल मौर्या व पनास के पास से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था. प्रशासन की टीम ने सड़क से भीतर होटल की तरफ लगभग 70 फुट अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था. वहां नगर निगम वाहन पार्किंग विकसित करेगा. लेकिन, अब तक जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल वहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version