सुशील मोदी का आरजेडी पर वार, कहा- कानून का राज ही एनडीए का यूएसपी

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शार्प शूटर तबरेज उर्फ तब्बू की हत्याकांड मामले पर विपक्षी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कियाहै. जिसमें उन्होंने कहा है कि हत्या की चुनिंदा घटनाओं पर बयानबाजी करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 10:01 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शार्प शूटर तबरेज उर्फ तब्बू की हत्याकांड मामले पर विपक्षी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कियाहै. जिसमें उन्होंने कहा है कि हत्या की चुनिंदा घटनाओं पर बयानबाजी करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन और रीतलाल यादव जैसे बाहुबलियों को नेता बनाकर अपराध का राजनीतिकरण किसने किया. लालू-राबड़ी के शासन में जिन ताकतों का दुस्साहस बढ़ाया गया. उनके रक्त बीजों का सफाया करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. राजधानी में जो शूटर मारा गया उसके तार भी राजनीतिक फंडिंग करने वालों से जुड़े थे. 24 घंटों के भीतर नामजद आरोपित की गिरफ्तारी साबित करती है कि कानून का राज ही एनडीए की यूएसपी है.

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा विदेशी नागरिक को सही और अपने देश की सरकार को गलत मानने के आत्मघाती दुराग्रह से पीड़ित हैं. इसलिए वे डोकलाम विवाद के समय चीनी राजदूत से मिलते हैं और राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं. वे पाकिस्तान की मदद करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाकर सेना का मनोबल बढ़ाने में उन्हें राजनीति नजर आती है.

Next Article

Exit mobile version