पटना : राजद युवा संकल्प सम्मेलन से घेरेगी सरकार को

पटना : राष्ट्रीय जनता दल केंद्र और राज्य की सरकार को उखाड़ने व पार्टी के हक में माहौल बनाने को पूरे प्रदेश में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन करेगी. सभी जिलों में मिशन 2019 के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 12:37 AM
पटना : राष्ट्रीय जनता दल केंद्र और राज्य की सरकार को उखाड़ने व पार्टी के हक में माहौल बनाने को पूरे प्रदेश में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन करेगी. सभी जिलों में मिशन 2019 के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा.
युवा राजद के इस अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को कटिहार से होगी. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने राजद की युवा विंग के इस आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कमर कस ली है. राज्य के सभी जिलों में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version