पटना : डाटा इंट्री ऑपरेटरों को ले विभागों से परामर्श की कवायद आरंभ

पटना : बेल्ट्रॉन के माध्यम से सेवा प्रदत्त डाटा इंट्री ऑपरेटरों को लेकर सभी विभागों से परामर्श की कवायद शुरू कर दी गयी है. दरअसल, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं के बाद सरकार ने डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मामले में पुनर्विचार का फैसला किया था. इसको लेकर संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 12:37 AM
पटना : बेल्ट्रॉन के माध्यम से सेवा प्रदत्त डाटा इंट्री ऑपरेटरों को लेकर सभी विभागों से परामर्श की कवायद शुरू कर दी गयी है. दरअसल, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं के बाद सरकार ने डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मामले में पुनर्विचार का फैसला किया था.
इसको लेकर संबंधित विभागों के प्रधान सचिव व सचिवों से डाटा इंट्री ऑपरेटरों के लिए मंतव्य देना है. समिति ने अनुशंसा की है कि संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए पद सृजन की आवश्यकता होगी. समिति की अनुशंसा यह भी है कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से चयन की प्रक्रिया होगी.
8800 डाटा इंट्री ऑपरेटर : बेल्ट्रॉन के जिम्मेदार अधिकारियों ने उच्च स्तरीय समिति को बताया था कि करीब 8800 डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं. ये ऑपरेटर सरकार के विभिन्न विभागों, परियोजनाओं, निगमों, प्राधिकारों में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. प्रत्येक पांच वर्ष पर इस बात की समीक्षा की जाये कि कितने डाटा इंट्री ऑपरेटरों की सेवा की आवश्यकता है. इसके बाद पदों का सृजन किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version