पटना : ऊर्जा मंत्री से मिले केंद्रीय वित्त सचिव जीएसटी सहित कई मुद्दों पर हुई बात
पटना : बिहार दौरे पर आए केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया ने शनिवार को सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से मुलाकात की. ऊर्जा मंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में दोनों के बीच जीएसटी सहित अन्य मसलों पर बातचीत हुई. वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहार के वाणिज्यकर विभाग ने देश […]
पटना : बिहार दौरे पर आए केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया ने शनिवार को सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से मुलाकात की. ऊर्जा मंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में दोनों के बीच जीएसटी सहित अन्य मसलों पर बातचीत हुई. वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहार के वाणिज्यकर विभाग ने देश में सबसे अधिक 26.5 फीसदी राजस्व वसूली की थी. उस समय सूबे के वाणिज्यकर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ही थे. साथ ही जीएसटी बनने की पूरी प्रक्रिया में शामिल होने के कारण ही केंद्रीय वित्त सचिव ऊर्जा मंत्री से मिलने पहुंचे.
वित्त सचिव ने बातचीत में देश-प्रदेश में जीएसटी की मौजूदा स्थिति से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया. बिहार सहित अन्य राज्यों में केंद्रीय अनुदान की निर्भरता को जल्द ही कम करने को लेकर ठोस रणनीति बनाने की बात कही. खासकर टैक्स भुगतान नहीं करने वाले व्यापारियों को कैसे जीएसटी के दायरे में लाया जाये, इस पर जल्द कोई ठोस पहल करने की बात कही.