फुलवारीशरीफ : ट्रक ने युवक को कुचला, गयी जान

फुलवारीशरीफ : शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरी दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया है. शनिवार की देर शाम फुलवारीशरीफ हाईस्कूल के पास फुलवारी खगौल मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 12:38 AM
फुलवारीशरीफ : शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरी दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया है. शनिवार की देर शाम फुलवारीशरीफ हाईस्कूल के पास फुलवारी खगौल मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे 25 वर्षीय युवक को कुचल दिया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गयी.
युवक की पहचान उसके जेब रखे विजिटिंग कार्ड से हुई. मृतक की शिनाख्त नौबतपुर के बड़ी कोपा निवासी अविनाश सिंह के पुत्र अश्विनी कुमार के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक अनिसाबाद स्थित निजी कंपनी में कार्य करता था. वह कंपनी से काम कर फुलवारीशरीफ के मौर्य बिहार कॉलोनी स्थित अपने किराये के मकान में लौट रहा था.
चंद कदम पहले कॉम्प्लेक्स के निकट दो बाइक आपस में टकरा गयीं. इस घटना में बाइक डिवाइडर से टकरा कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. समाचार लिखे जाने तक घायल का नाम पता नहीं चल पाया था.

Next Article

Exit mobile version