22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक सर्वे फॉर्म से जानिए किन-किन योजनाओं के हैं हकदार

ई-गवर्नेंस की दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम, दो अक्तूबर को एप होगा लांच पटना : राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब आपको अलग-अलग कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी. महज एक ऑनलाइन सर्वे फॉर्म भरते ही आपके योग्य तमाम सरकारी योजनाओं का सूची सामने होगी. […]

ई-गवर्नेंस की दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम, दो अक्तूबर को एप होगा लांच
पटना : राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब आपको अलग-अलग कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी. महज एक ऑनलाइन सर्वे फॉर्म भरते ही आपके योग्य तमाम सरकारी योजनाओं का सूची सामने होगी.
इतना ही नहीं, आवेदक महज एक क्लिक पर तत्काल उन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे. इसको लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने एक एप तैयार किया है. संभवत: दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी लांचिंग करेंगे.
बेसिक जानकारी से योग्यता का फैसला
सर्वे के माध्यम से ली जाने वाली बेसिक जानकारी की मदद से आवेदक के योग्य योजनाओं का चयन किया जायेगा. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले आवेदक को यह एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. लॉगिन कर आगे बढ़ते ही इसमें 28 से 30 बेसिक जानकारियां पूछी जायेंगी, जिसे भरना होगा.
इसमें नाम, उम्र, पता, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, अतिरिक्त स्किल, आय समूह, आधार नंबर आदि शामिल है. इस जानकारी का विश्लेषण कर एप तुरंत बता देगा कि आप सरकार द्वारा चलायी जा रही किन-किन योजनाओं के लिए योग्य हैं. यही नहीं, उन योजनाओं के बगल में ‘ अप्लाई ‘ का ऑप्शन रहेगा. हर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका भरा-भराया आवेदन संबंधित विभाग को ट्रांसफर हो जायेगा.
अपलोड करने की होगी सुविधा
इस एप पर आवेदक को अपनी योग्यता से संबंधित कागजात अपलोड करने की सुविधा दी जायेगी. इससे आवेदक को अलग-अलग कार्यालयों में बार-बार कागजात जमा नहीं कराने पड़ेंगे. संबंधित योजनाओं से जुड़े विभाग व कार्यालय खुद ही एसएमएस के माध्यम से आवेदक को सूचित कर योजना का लाभ लेने से संबंधित अगली प्रक्रिया समझायेंगे.
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की मानें तो पहले चरण में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पेंशन, छात्रवृति, नौकरी, अनुदान आदि को इससे जोड़ा जायेगा. फिलहाल इस योजना पर हरियाणा में काम हो रहा है, लेकिन दो अक्तूबर को बिहार इसे लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा.
हर व्यक्ति उठा सकेगा
फायदा : सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ओएसडी विशाल आनंद ने बताया कि बहुत लोगों को यह तक पता नहीं होता कि राज्य सरकार उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं चला रही हैं और उसका फायदा लेने के लिए कहां आवेदन करना होगा. ऐसे लोग एप की मदद से न सिर्फ योजनाओं से संबंधित जानकारी पा सकेंगे बल्कि उनका फायदा भी उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें