पटना : डीजल व पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को लेकर आरएसएस ने भाजपा को दिया फीडबैक
संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी पटना प्रवास पर पटना : डीजल-पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लेकर आरएसएस ने भाजपा नेताओं को फीडबैक दिया है. पिछले दिनों से संघ के एक बड़े अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा व आरएसएस की समन्वय की बैठक में भी डीजल व पेट्रोल का मुद्दा […]
संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी पटना प्रवास पर
पटना : डीजल-पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लेकर आरएसएस ने भाजपा नेताओं को फीडबैक दिया है. पिछले दिनों से संघ के एक बड़े अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा व आरएसएस की समन्वय की बैठक में भी डीजल व पेट्रोल का मुद्दा उठा था. संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी इन दिनों पटना के प्रवास पर हैं. संघ ने भाजपा को फीडबैक से अवगत करा दिया है. भाजपा के कुछ नेता भी दबी जुबान में कहते हैं कि सरकार के लिए कहीं यह भारी न पड़े जाये.
पार्टी के कुछ ड्राइंग रूम नेता शीर्ष नेतृत्व को गलत फीडबैक दे रहे हैं. अगले साल चुनाव होनेवाला है. एेसे में कीमत पर नियंत्रण जरूरी है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों संघ के एक बड़े अधिकारी की मौजूदगी में संघ और भाजपा नेताओं के समन्वय की बैठक हुई थी.