पटना : मिस्टर इंडिया की तरह अदृश्य हो गये हैं तेजस्वी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव आजकल अदृश्य हो गये हैं. शायद उनको मिस्टर इंडिया वाली घड़ी मिल गयी है, जिसे पहनने से कोई व्यक्ति अदृश्य हो जाता था. लेकिन, उनको समझना होगा कि देश का कानून भ्रष्टाचारियों को अदृश्य नहीं होने दे सकता. उन्होंने तेजस्वी प्रसाद […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव आजकल अदृश्य हो गये हैं. शायद उनको मिस्टर इंडिया वाली घड़ी मिल गयी है, जिसे पहनने से कोई व्यक्ति अदृश्य हो जाता था. लेकिन, उनको समझना होगा कि देश का कानून भ्रष्टाचारियों को अदृश्य नहीं होने दे सकता.
उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछा कि आपके इस अज्ञातवास का कारण क्या है? महाभारत में पांडवों को पारिवारिक झगड़े के कारण अज्ञातवास झेलना पड़ा था. क्या आपके अज्ञातवास का कारण भी कुछ ऐसा ही है?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव इस तरह गायब होने से पहले एक बात का ख्याल रखें कि आप प्रतिपक्ष के नेता भी हैं. संवैधानिक पद का भार अगर आपसे संभल नहीं रहा तो अपने बड़े भैया तेज प्रताप यादव को जिम्मेवारी सौंप दीजिये.