पटना : कानून का राज एनडीए का यूएसपी : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हत्या की चुनिंदा घटनाओं पर बयानबाजी करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन व रीतलाल यादव जैसे बाहुबलियों को नेता बनाकर अपराध का राजनीतिकरण किसने किया. लालू-राबड़ी के शासन में जिन ताकतों का दुस्सासह बढ़ाया गया. उनके रक्तबीजों का सफाया करने की […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हत्या की चुनिंदा घटनाओं पर बयानबाजी करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन व रीतलाल यादव जैसे बाहुबलियों को नेता बनाकर अपराध का राजनीतिकरण किसने किया. लालू-राबड़ी के शासन में जिन ताकतों का दुस्सासह बढ़ाया गया.
उनके रक्तबीजों का सफाया करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. राजधानी में जो शूटर मारा गया उसके तार भी राजनीतिक फंडिंग करने वालों से जुड़े थे. 24 घंटों में आरोपित की गिरफ्तारी साबित करती है कि कानून का राज ही एनडीए की यूएसपी है.